चाईबासाः ज्ञात हो कि मुरुमातु गांव में महादलित बस्ती रहने वाले मुसहर परिवार के घरों को तोड़ते हुए एक विशेष समुदाय के द्वारा कब्जा करने की बात सामने आई थी, इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी के SC मोर्चा के द्वारा सरकारी खर्च पर पुन: मकान बनाने को लेकर राज्यपाल के नाम पश्चिमी सिंहभूम जिला भूअर्जन पदाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा गया। भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष शंभू हाजरा ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि जबसे झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा एवं कांग्रेस गठबंधन की हेमंत सोरेन सरकार गठन हुई है, तब से तुष्टीकरण को बढ़ावा मिल रहा है और यही कारण है कि एक विशेष समुदाय के द्वारा महा दलितों के ऊपर लगातार अत्याचार करने की घटना में भी बढ़ोतरी हुई है। श्री हाजरा ने पलामू की घटना का उदाहरण देते हुए कहा कि मुरुमातु गांव में महादलितों का एक बस्ती है, जहां मुसहर समाज के लोग काफी संख्या मे रहते हैं। उन्होंने कहा कि विगत 29 अगस्त को एक विशेष समुदाय के द्वारा उक्त स्थान पर बसे महादलित परिवारों के घरों को खाली करा दिया गया, एवं तत्पश्चात सभी मकानों पर बुलडोजर चलाकर सारे जमीन पर कब्ज़ा भी कर लिया गया।
जिसके चलते मुसहर बस्ती मे रहने वाले परिवार भटकने को विवश हो गए है। हालांकि, इस घटना के बाद स्थानीय पुलिस के द्वारा उक्त स्थान पर फिर से महादलित परिवारों को बसाने की कोशिश की गई थी, लेकिन एक विशेष समुदाय के महिलाओं के घोर विरोध के बीच पुलिस बैरंग वापस लौटना पड़ गया। शंभू हाजरा ने भाजपाइयों का एक प्रतिनिधिमंडल के साथ पश्चिम पश्चिमी सिंहभूम जिला भूअर्जन पदाधिकारी से मिलकर झारखण्ड के महामाहिम के नाम पर एक ज्ञापन सौंपा, जिसमे उन महादलित परिवारों के लिए मकान बनाकर फिर से सभी बसाने की की मांग की गई है ,एवं उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ देने तथा उन्हें सम्पूर्ण सुरक्षा देने की भी मांग की गई।