बहरागोड़ा प्रखंड के चिंगड़ा पंचायत स्थित कोषाफालिया गांव के समीप फुटबॉल मैदान में विगत दिन दो नर हाथियों की लड़ाई के बीच एक ग्रामीण को हाथी ने पीठ में दांत घुसा कर मार डाला था. मृतक की पहचान प्रखंड की मुटूरखाम पंचायत के डाबरा गांव निवासी मंगल मुर्मू (52) के रूप में हुई थी. इसकी सूचना पाकर पुलिस और वन विभाग की टीम पहुंचकर शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. इस दौरान मंगलवार को मृतक के आवास पहुँचकर विधायक समीर मोहंती ने शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर ढाँढस बंधाया. साथ ही वन विभाग द्वारा सरकारी मुआवजा राशि 4 लाख रुपए में से तत्काल 25,000 रुपए परिजनों के समक्ष उनकी धर्म पत्नी को विधायक ने सौंपा. साथ ही विधायक ने परिजनों से कहा की बाकी के रुपए कागजी प्रक्रिया पूरी हो जाने पर आश्रित के बैंक खाते मे विभाग द्वारा भेज दी जाएगी. इस मौके पर रेंजर दिग्विजय सिंह, असित मिश्रा, गुरुचरण मांडी, रास बिहारी साव, बिशु ओझा, समीर दास, दुर्गा हाँसदा आदि उपस्थित थे.
पत्नी कल्पना सोरेन के साथ दुमका पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, बासुकीनाथ धाम में की पूजा
Mohit Kumar दुमका : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने संथाल परगना का एक दिवसीय दौरा किया। इस दौरे के...