लोकसभा चुनाव को लेकर कोऑपरेटिव कॉलेज में की जाने वाली मतगणना केंद्र की व्यवस्था का उपायुक्त अनन्य मित्तल और एसएसपी कौशल किशोर जायजा लेने पहुंचे। यहां काउंटिंग रूम में लगने वाली टेबल की संख्या, उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों के आने-जाने की व्यवस्था, गर्मी को देखते हुए बिजली और पानी की स्थिति, काउंटिंग टेबल से डिस्पैच कर मतगणना कर्मी की आने जाने की व्यवस्था सहित पूरे को-ऑपरेटिव कॉलेज परिसर की विधि व्यवस्था कैसी हो इसका निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
उपायुक्त और एसएसपी ने कहा कि मतदान से लेकर मतगणना तक किस तरह शांतिपूर्ण तरीके और सुदृढ़ व्यवस्था के साथ संपन्न हो, इसपर प्रशासन का पूरा ध्यान है।