बहरागोड़ा के पूर्व विधायक सह भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने महा शिवरात्रि के अवसर पर अपने विधानसभा क्षेत्र में सुझाव यात्रा की शुरुआत की l इसके पहले वे चाकुलिया स्थित चित्रेश्वर धाम शिव मंदिर पहुंचे और विधिवत पूजा अर्चना की l
पूजा अर्चना के बाद उन्होंने मंदिर परिसर में उपस्थित जनसमुदाय के साथ सीधा संवाद किया और बैठक कर ग्रामीणों से सुझाव प्राप्त किये l बातचीत का दौरान मंदिर कमिटी के लोगों एवं ग्रामीणों द्वारा उन्हें मंदिर की समस्याओं से अवगत करवा कर निदान करवाने की मांग की l
इसके बाद उन्होंने अपनी सुझाव यात्रा बरागाड़िया पंचायत से शुरू की. पंचायत के गांवों के ग्रामीणों से मिले और उनकी समस्याओं से अवगत हुए. अपनी इस यात्रा के दौरान वे वर्तमान झारखंड सरकार द्वारा किए गए कार्यों का आकलन एवं प्रगति की समीक्षा करेंगे l यात्रा के दौरान कुनाल सारंगी ने कहा की बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र उनका घर है और यही उनकी कर्मभूमि भी है l इसलिए ये आवश्यक है की अपने घर के भीतर की समस्याओं को समझें और उनका समाधान करें l गांवों में शिक्षा, पेयजल, स्वास्थ्य, सड़क जैसी मूलभूत समस्याएँ अभी भी जस की तस है जिनका निदान करवाने की दिशा में प्रयास किया जायगा l उनके सुझाव यात्रा में भाजपा के कई नेता और कार्यकर्ता भी शामिल हैं l