K. Durga Rao
कांड्रा : सरायकेला विधानसभा अंतर्गत अनुसूचित जनजाति के प्रदेश कोषाध्यक्ष गणेश माहली ने कई क्षेत्रों का दौरा कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदा के नगरागमन को लेकर जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि 3 मई सिंहभूम के लिए ऐतिहासिक दिन है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाईबासा के टाटा कॉलेज मैदान में आ रहे हैं। उन्होंने लोगों से ज्यादा से ज्यादा की संख्या में पहुंचने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बातों को सुनने और सिंहभूम की भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा को जीत सुनिश्चित करने को कहा। जनसंपर्क अभियान में भाजपा के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता भी मौजूद थे।