कुल्टी
कुल्टी विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर 19 के तालपाड़ा स्थित काली मंदिर में चैत्र काली पूजा के अवसर पर लोकसभा भाजपा प्रत्याशी सह विधायक श्रीमती अग्निमित्र पॉल ने मां काली की पूजा-अर्चना कर उनका आशिर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान उन्होंने भीम राव आंबेडकर के तस्वीर पर भी माल्यर्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
इससे पूर्व भाजपा कार्यकर्ता लच्छीपुर गेट से रैली के माध्यम से सीतारामपुर तालपाड़ा काली मंदिर पहुंचे। महिला कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर भाजपा प्रत्याशी अग्निमित्रा पाल का स्वागत किया। इस दौरान श्रीमती अग्निमित्रा पॉल ने महिलाओं की समस्याओं को सुना। इस अवसर पर श्रीमती पॉल ने कहा कि लोगों के आशिर्वाद से ही वे जीत रही हैं। उन्होंने कहा कि वे यहां सामुदायिक भवन के साथ रास्ते की समस्या का जल्द से जल्द निवारण करेंगी। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद एक दिव्यांग लड़की की समस्या के समाधान का आश्वासन भी दिया।