Mohit Tiwari
दुमका : झारखंड मुक्ति मोर्चा के दुमका लोकसभा चुनाव के प्रत्याशी नलिन सोरेन ने सीता सोरेन के भाजपा में शामिल होने और परिवार के खिलाफ बयान देने को लेकर आज अपनी बातें रखीं। हालांकि, उन्होंने मामले में ज्यादा कुछ नहीं कहा। उन्होंने कहा भी कि वे इस मामले में ज्यादा नहीं बोलना चाहते हैं, लेकिन अभी सीता सोरेन को घर नहीं छोड़ना चाहिए था। श्री सोरेन चुनाव में जीत हासिल करने के लिए जनसंपर्क में निकलने से पहले पत्रकारों से बात कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि वह सात टर्म से लगातार शिकारीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। चूंकि विधानसभा क्षेत्र से बड़ा क्षेत्र लोकसभा का होता है, थोड़ी परेशानियां होती हैं, लेकिन इस चुनौती को हम स्वीकार करते हुए काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभी तक शिकारीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के लोगों के दुःख दर्द को करीब से जानते हुए काम किया है और अब दुमका लोकसभा क्षेत्र की जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने का समय है। इसके लिए वे लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं और जनता का आशिर्वाद भी उनके साथ है।