जमशेदपुरः मंगलवार 6 फरवरी से जैक इंटरमीडिएट की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं, लेकिन अब तक ग्रेजुएट कॉलेज इंटरमीडिएट की 8 छात्राओं को एडमिट कार्ड नहीं मिला है। ऐसे में महाविद्यालय की लापरवाही के कारण ग्रेजुएट कॉलेज की इन 8 छात्राओं का भविष्य अंधकारमय होने जा रहा है।
इसे लेकर आज आजसू छात्र संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने इन छात्राओं के साथ उपायुक्त से मुलाकात कर छात्राओं को परीक्षा दिलाने की मांग की है। छात्रा नेता हेमंत पाठक ने बताया कि परीक्षा के लिए 700 रुपए का शुल्क भी लिया गया था। इसके साथ ही सभी औपचारिकताएं समय पर पूरी कर ली गयी थीं। इसके बावजूद कल परीक्षा आरंभ होने वाली है और इन 8 छात्राओं का एडमिट कार्ड नहीं मिल पाया है।
कॉलेज की प्रिंसिपल ने बताया कि समय पर महाविद्यालय द्वारा कम्प्यूटर पर अपलोड नहीं किए जाने से यह समस्या आई है। इसे लेकर संघ ने बोर्ड के सचिव, महाविद्यालय प्रबंधन से वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग की, लेकिन उनके द्वारा ऐसा करने से इन्कार कर दिया गया। ऐसे में छात्राओं का 1 साल बर्बाद होते देख छात्र संगठन ने उपायुक्त से मुलाकात कर इन्हें परीक्षा दिलाने की मांग की। एक छात्रा रिमझिम कुमारी ने कहा कि 1 वर्ष बर्बाद होने के साथ भविष्य अंधकारमय हो जाएगा। कहा कि अगर उन्हें परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाता है, तो वे लोग कॉलेज के मुख्य गेट के समक्ष भूख हड़ताल में बैठने के लिए विवश होंगे।