Mohit Kumar
दुमका : लोकसभा चुनाव को लेकर और रामनवमी के दौरान विधि व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रही है। एक तरफ दुमका शहरी क्षेत्र में पुलिस प्रशासन द्वारा फ्लैग मार्च किया गया, तो दूसरी ओर जिला परिवहन पदाधिकारी प्रकाश करमाली द्वारा नगर परिषद चौक पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इसमें जिला परिवहन कार्यालय के सभी कर्मियों का योगदान देखा गया। चेकिंग अभियान के क्रम में कई वाहनों का चालान काटा गया और कइयों पर परिवहन धाराओं के तहत करवाई भी की गई।
चेकिंग अभियान के दौरान परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि विशेष अभियान चलाया जा रहा है। रामनवमी और चुनाव के मद्देनजर लोगों की सुरक्षा को देखते हुए जिनके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है, हेलमेट नहीं है, उनपर कार्रवाई की जा रही है। कहा कि यह अभियान लगातार चलाया जाएगा।