बदले हुए मौसम और गर्मी से राहत के बीच जादूगोड़ा धरमडीह स्थित मस्जिद में आज ईद की नमाज अता की गयी . जादूगोड़ा और इसके आस -पास से भारी संख्या में आये मुसलिम समाज के लोगों ने यहाँ ईद की नमाज पढ़ी और अमन – चैन की दुआ की . इसके बाद सभी लोगों ने एक दूसरे के गले मिलकर आपस में ईद की मुबारकबाद दी . एक सप्ताह से चल रही लू और भीषण गर्मी से आज लोगों को राहत थी आसमान में छाए बादल और हल्की धूप से मौसम खुशगवार हो गया था .
स्थानीय मस्जिद में सुबह के 07:30 बजे से लोगों का जुटान शुरू हो गया था ठीक 8 बजकर 10 मिनट पर मस्जिद के इमाम युसूफ रजा ने सभी लोगों को नमाज अता करवाई . उन्होंने सभी लोगों को संबोधित करते हुए कहा की ईद -उल -फितर आपसी भाईचारे और अमन का पैगाम देता है . हम सभी लोगों को आपस में मिलकर रहना और समाज के कमजोर तबके के लोगों की मदद करना ही इस पर्व का मूल सन्देश है . इसके बाद मस्जिद में मौजूद बच्चे , बुजुर्गो समेत सभी लोगों ने आपस में गले मिलकर सभी एक -दुसरे को ईद की मुबारकबाद दी .
इस मौके पर मुख्य रूप से मक़सूद आलम , मुमताज आलम , मोहम्मद अब्बास , मोहम्मद कलीमुद्दीन , जोहर खान , महबूब आलम , मो० अख्तर मो० इस्लाहुद्दीन , मो० इस्लामुद्दीन , हारुन रशीद ,मंजूर आलम , कयूम आदि उपस्थित थे .