जमशेदपुर
पूरे देश में आज विद्या की देवी मां सरस्वती का पूजन किया गया। स्कूल-कॉलेज के साथ ही अन्य शिक्षण संस्थानों में मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई। इस दौरान विद्यार्थियों में खासा उत्साह देखने को मिला। इस मौके पर छात्राएं पारंपरिक परिधान खासकर साड़ी में नजर आयीं।
आज राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता में शहर में विभिन्न सरस्वती पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान वे बिष्टुपुर स्थित जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज और कदमा स्थित एडीएल सन शाइन स्कूल भी पहुंचे और माता सरस्वती की पूजा अर्चना की। जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज में छात्राओं ने मंत्री बन्ना गुप्ता के साथ सेल्फी भी ली।