जमशेदपुर
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सोमवार 7 मार्च को आजसू पार्टी की ओर से विधानसभा घेराव कार्यक्रम आहूत था। कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस भी सतर्क थी और हर जिले की पुलिस ने जगह जगह बेरिकेडिंग कर आजसू समर्थकों को रोकने की तैयारियां भी कर रखी थी। जगह जगह पर गाड़ियों की चेकिंग चल रही थी इसके चलते दूसरे जिलों से पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं को रांची पहुंचने में संकट का सामना करना पड़ रहा था।
तमाम बंदिशों के बावजूद राज्य के पूर्व मंत्री और जुगसलाई के पूर्व विधायक रामचंद्र सहिस प्रशासन को चकमा दे सोमवार को रांची पहुंच ही गये। अपने आवास से रांची तक का सफर उन्होंने ट्रक, पिकअप वैन और मोटरसाइकिल में बैठकर सारी बैरिकेड, चैकिंग पर प्रशासन को चकमा देते हुए गाड़ी और और वेष बदल बदल कर पूरा किया।
पूर्व मंत्री ने कहा आज आजसू पार्टी खतियान आधारित स्थानीय नीति, पिछड़ा आरक्षण व अन्य मांगों को लेकर विधानसभा घेराव कर रही है। सरकार के इशारे पर प्रशासन द्वारा हमारे कार्यकताओं, समर्थकों को जगह-जगह रोका जा रहा, गिरफ्तारी हो रही, बैरिकेड लगे हैं, निषेधाज्ञा लगाई जा रही है अपराधियों जैसा बर्ताव हो रहा है। यह राज्य के लिये काला अध्याय है और इस तरह हेमंत सोरेन की सरकार ने लोकतंत्र की हत्या की है। आवाम की आवाज को सरकार द्वारा दबाने की कोशिश हो रही है। जनभावनाओं के ज्वार को किसी भी कीमत पर दबने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर सरकार आजसू पार्टी द्वारा किए गए मांगों को पूरा नहीं करती है तो आगे इससे भी भीषण आन्दोलन होगा।