Amit Raj
पटना : इंडिया गठबंधन के प्रवक्ताओं की संयुक्त बैठक राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रोफेसर मनोज कुमार झा की अध्यक्षता में राजद कार्यालय में हुई। बैठक में सर्वसम्मति से जन सरोकार के मुद्दे के साथ-साथ नौजवानों के रोजगार, आरक्षण व्यवस्था 75% करने सहित 17 महीने बनाम 17 साल के कार्यों तथा जनता और जनता के हितों में महागठबंधन सरकार द्वारा किए गए कार्य को आम जनता के बीच ले जाने के साथ-साथ 10 सालों में भाजपा के जन विरोधी कार्यो तथा सरकार की नाकामियों को बताने के लिए मुद्दों को जिनमें महंगाई, बेरोजगारी, महिलाओं पर अत्याचार की घटनाओं में वृद्धि के साथ-साथ किसानों और गरीबों के मुद्दे पर केंद्र सरकार की विफलता तथा इलेक्ट्रॉल बांड के माध्यम से जिस तरह से केंद्र सरकार ने भ्रष्टाचार किया है उसको उजागर करने तथा जनता के बीच ले जाने का फैसला लिया गया।
बैठक में राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव, कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता राजेश राठौर, सीपीआई माले के कुमार प्रवेज, सीपीआई के रामबाबू कुमार, सीपीएम के अनुपम कुमार, कांग्रेस की प्रवक्ता प्रतिमा दास, अमित कुमार टुना, आसितनाथ तिवारी, राजद के प्रवक्ता एजाज अहमद, चितरंजन गगन, एजया यादव, सारिका पासवान, मधु मंजरी, अरुण कुमार यादव,प्रमोद कुमार सिन्हा, प्रोफेसर रूपम यादव सहित अन्य प्रवक्ता उपस्थित थे।