Jamshedpur Mahanagar INTUC President जमशेदपुर महानगर इंटक के अध्यक्ष राजेश सिंह राजू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने झारखंड प्रदेश इंटक के अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय को स्पीड पोस्ट से अपना इस्तीफा भेज दिया है।
राजू ने बताया कि लगभग तीन साल तक वे जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष पद पर रहे और ईमानदारी पूर्वक अपने कार्य का निर्वहन किया। कार्यों में सहयोग के लिए उन्होंने अपनी टीम के लोगों का आभार जताया और कहा कि तीन साल का कार्यकाल काफी होता है। अब नए लोगों को मौका मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिसे भी महानगर अध्यक्ष पद का प्रभार मिलेगा, उन्हें वे हमेशा सहयोग करेंगे। अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपने के लिए उन्होंने राकेश्वर पांडेय का भी आभार जताया। कहा कि वे निजी व्यस्तता के कारण इस्तीफा दे रहे हैं, लेकिन स्वतंत्र रूप से उनके साथ खड़े रहेंगे।