जमशेदपुरः सीआईएससीई (CISCE) बोर्ड द्वारा आज आईएससी (ISC) और आईसीएसई (ICSE) बोर्ड का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया। इस परीक्षा में शहर के विद्यार्थियों का प्रदर्शन जबरदस्त रहा है। नेशनल टॉपर भी जमशेदपुर शहर से ही है। ऐसे में शहर का माहौल जश्न भरा है।
जमशेदपुर के टेल्को स्थित हिलटॉप स्कूल के रुशील कुमार (Rushil Kumar) आईसीएसई 10वीं बोर्ड में नेशनल टॉपर बने हैं। रुशील को 99.8 प्रतिशत मार्क्स मिला हैं। रुशिल को केवल अंग्रेजी में 99 अंक मिले हैं। इसके अलावा अन्य सभी विषयों में उसने शत प्रतिशत अंक हासिल किया है।
हिल टॉप के ही कौशलेंद्र प्रताप को 99.4 प्रतिशत और प्रियंका चक्रवर्ती को 99.2 प्रतिशत अंक मिले हैं। विद्यार्थियों के इस परिणाम ने स्कूल प्रबंधन को भी खुश होने का जबरदस्त मौका प्रदान किया है।
पिछले साल भी स्कूल की छात्रा सुलगना बसाक पूरे देश में दूसरे स्थान पर रहीं थीं, यानी वह सेकेंड नेशनल टॉपर थीं।