उत्तराखंड
केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने आज उत्तराखंड के रानीपुर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी राजवीर सिंह चौहान के पक्ष में चुनाव प्रचार किया।
गौरतलब है कि उत्तराखंड की भेल रानीपुर विधानसभा सीट हरिद्वार जिले में पड़ती है। यह विधानसभा सीट हरिद्वार संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आती है। वर्ष 2008 में परिसीमन के बाद इसे विधानसभा सीट घोषित किया गया था। 2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार आदेश चौहान लगातार दूसरी बार विधायक चुने गए हैं।
अपने प्रचार चुनाव के दौरान मंत्री बन्ना गुप्ता ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ‘उत्तराखंड में जनता समझ गई है कि बीजेपी चली गई है और कांग्रेस आ गई हैं’।
उन्होंने कहा कि पर्यटन व्यवसाय उत्तराखंड की आर्थिक रीढ़ है। पर्यटन के कम होने से, यहां के लोगों का जीवन बेहद मुश्किलों भरा हो गया है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि पहाड़ों को वापस पर्यटन से जोड़ना कांग्रेस की कार्य योजनाओं में प्रमुखता से शामिल है।
मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि कांग्रेस ने उत्तराखंड के चारों धामों में 24 घंटे RO पानी की व्यवस्था करने की घोषणा की है, जिससे वहां प्लास्टिक प्रदूषण को नियंत्रित कर पर्यटन को बढ़ावा दिया जा सके।
उन्होंने उपस्थित जनसमूह को एक स्वास्थ्य मंत्री के हैसियत से भरोसा दिलाते हुए कहा कि कांग्रेस के आने से पर्वतीय क्षेत्रों में मॉडल अस्पताल बनेंगे, जिससे गांव के लोगों को गुणवत्तापूर्ण बेहतर स्वास्थ्य लाभ मिल सकेगा। साथ ही ड्रोन और बाइक एम्बुलेंस से स्वास्थ्य सुविधाएं हर घर हर द्वार तक पहुंचेगी।
इस अवसर पर प्रत्याशी राजवीर सिंह चौहान, धनबाद कांग्रेस के नेता अशोक सिंह समेत अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।