सोनारी में धूमधाम से जवारा पूजा का आयोजन किया गया। नवमी के दिन बुधवार को जवारा पूजा विसर्जन यात्रा निकाली गई। यह विसर्जन यात्रा सोनारी से स्वर्ण रेखा नदी घाट तक पहुंची। विसर्जन यात्रा में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता शामिल हुए। मौके पर मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि सोनारी से हर साल जवारा पूजा आयोजित होती है।
इस साल भी जवारा पूजा विसर्जन यात्रा धूमधाम से निकली है। यह एक विशेष पूजा है। गौरतलब है कि इस जवारा पूजा में महिला ही ज्वारा लेकर विसर्जन स्थल तक जाती है और भक्त सिर पर धान के पौधों से सजे कलश लेकर चलते हैं। ढोल नगाड़े की धूम जवारा पूजा को आकर्षक बना रही थी। छत्तीसगढ़ी समाज हर साल जवारा पूजा का आयोजन करता है। मां के नौ रूप की 9 दिन पूजा की जाती है और उसके बाद नवमी को विसर्जन जुलूस निकलता है।