जमशेदपुर के बिरसानगर स्थित श्री श्री नर्मदेश्वर शिव संकट मोचन हनुमान मंदिर प्रांगण से श्री राम भक्त राजन अखाड़ा के द्वारा रामनवमी के अवसर पर कलश यात्रा निकाली गई। यह कलश यात्रा बारीडीह बस्ती स्वर्णरेखा नदी से जल लेकर हनुमान मंदिर में स्थापित की गई।
मंदिर और अखाड़ा के संस्थापक राजन ने बताया कि 2000 में मंदिर की स्थापना के साथ यह पूजन आरंभ हुई है, जो निरंतर चलती आ रही है। इसकी खासियत यह है कि इस अखाड़ा के द्वारा क्षेत्र के किसी भी घर से चंदा नहीं लिया जाता है, बल्कि समिति के सदस्यों के सहयोग से यह पूजा की जाती है। इस रामनवमी के अवसर पर चैती दुर्गा पूजा की भी मूर्ति स्थापित कर पूजन की जाती है, जिसका क्षेत्र के लोगों का भरपूर सहयोग रहता है। इस वर्ष दशमी गुरुवार को होने के कारण विसर्जन सह शोभायात्रा शुक्रवार 19 को निकाली जाएगी।