जमशेदपुर
जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज छात्रसंघ की पूर्व सचिव सोनी सेनगुप्ता के नेतृत्व में कोल्हान विश्वविद्यालय के शाखा कार्यालय पर प्रदर्शन कर कुलपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। सोनी सेनगुप्ता ने कहा कि आगामी 8 अप्रैल को कोल्हान विश्वविद्यालय द्वारा पांचवे दीक्षांत समारोह का आयोजन 15 अलग-अलग जगहों पर करने का निर्णय लिया गया है। जिसमें गोल्ड मैडलिस्ट व पीएचडी धारियों को अलग और यूजी पीजी डिग्री धारियों को अलग-अलग सम्मानित करने का जो निर्णय लिया गया है, वह छात्रों के साथ एक धोखा है। उन्होंने कहा कि सम्मानित करने के नाम पर अगर विद्यार्थियों से शुल्क लिए गए हैं तो उन्हें एक ही समारोह में सभी डिग्री धारियों को सम्मानित किया जाना चाहिए।
छात्र संघ ने विश्वविद्यालय के दोहरे निर्णय का विरोध करते हुए कहा कि जब छात्रों से एक समान शुल्क लिया गया है तो एक समान सम्मान भी सभी को मिलना चाहिए। उन्होंने विश्वविद्यालय से अपने निर्णय को बदलने की मांग करते हुए सभी छात्र-छात्राओं को एक समान रूप से सम्मानित करने को कहा है। ऐसा न करने की स्थिति में विद्यार्थियों का पैसा वापस करने की मांग की गई। ऐसा न होने की स्थिति में आंदोलन की चेतावनी दी गई है। इस दौरान राहुल, दिव्या कुमारी, जयंती, सोनू, चैतन, राजा बाबू, शांति कुनामी सोरेन आदि उपस्थित थीं।