Amit Raj
पटनाः बिहार सरकार में उप मुख्यमंत्री सह बिहार के प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि दो बेटियों को टिकट देकर लालू प्रसाद ने अपनी पांच अन्य बेटियों की उपेक्षा की है। उन्होंने कहा है कि टिकट बेचने के आदि लालू प्रसाद आदतन भ्रष्टाचारी हैं। उन्होंने किडनी के बदले अपनी सगी बेटी को टिकट दिया है।
श्री चौधरी ने सवाल किया है कि आखिर किडनी लेने से पहले लालू प्रसाद ने बेटी को टिकट क्यों नहीं दिया? लालू प्रसाद को अपने बेटे-बेटियों के अलावा पार्टी के कार्यकर्ताओं में काबलियत क्यों नहीं दिखती है? क्या परिवार तक सीमित रहना या कार्यकर्ताओं का हक मारकर अपनी पत्नी, बेटे, बेटियों को लोकसभा, राज्यसभा, विधान सभा और विधान परिषद का टिकट देना किसी लोकतांत्रिक पार्टी का चरित्र है?
श्री चौधरी ने कहा है कि प्राइवेट लिमिटेड की तरह पार्टी चलाने वाले लालू प्रसाद भ्रष्टाचारी ही नहीं घोर परिवारवादी भी हैं। बेटी अगर चुनाव हार जाय तो उसे चोर दरवाजे से राज्यसभा भेजने की कला में माहिर लालू प्रसाद विधान परिषद में पत्नी तो विधान से सभा में बेटे को नेता बनाते हैं।
कहा कि बेशर्मी की हद तक परिवार के सदस्यों को राजनीति में उतारने वाले लालू प्रसाद दरअसल अपने व अपने परिवारजनों के भ्रष्टाचार को कवर करना चाहते हैं।