कदमा थाना अंतर्गत अनिल सुर पथ में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। उस सड़क से गुडरने के दौरान एक मिक्सर मशीन ने 11 हजार वोल्ट के बिजली के खंभे में टक्कर मार दी। दुर्घटना में बिजली का तार टूट कर मिक्सर मशीन पर जा गिरा। इसके साथ ही अन्य 4 पोल भी क्षतिग्रस्त हो गए। इस घटना के बाद क्षेत्र के रिहायशी इलाके की बिजली बंद हो गई। वहीं कई घरों के लाखों के बिजली उपकरण जल गए।
गनीमत यह रही की इतनी बड़ी घटना के बाद भी किसी राहगीर और मिक्सर मशीन वाहन चालक को किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ। घटना की सूचना के बाद बिजली विभाग और पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया वहीं बिजली विभाग की टीम क्षतिग्रस्त पांच पोल को दुरुस्त करने में जुट गई है।