जमशेदपुर
साकची स्थित एमजीएम अस्पताल (MGM Hospital) के पास रोड जाम और इससे मरीजों और उनके परिजनों को होने वाली परेशानी को देखते हुए जिला प्रशासन ने यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया है। नई व्यवस्था के तहत अब साकची की ओर से एमजीएम अस्पताल होते हुए मानगो की ओर होने वाले ऑटो के परिचालन पर रोक लगा दी गई है। आपको बता दें कि करीब तीन साल बाद यातायत पुलिस ने एमजीएम अस्पताल के सामने वाली रोड की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया है।
नई व्यवस्था के तहत अब इस सड़क से टेंपो और ऑटो मानगो नहीं जा सकेंगे। यह परिवर्तन ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिए किया गया है। अब यह रूट ऑटो और टेंपो चालकों के लिए वनवे होगा यानी अब वे मानगो की ओर से इस रोड से आ तो सकेंगे, लेकिन जा नहीं सकेंगे। यह व्यवस्था 3 साल बाद एक बार फिर शुरू की गई है।
वर्ष 2018 में भी इस रूट को वन वे किया गया था, लेकिन इस बार स्थिति को बदल दी गई है। 2018 में लागू किए गए नियम में मानगो से एमजीएम होते हुए साकची जाने पर रोक लगाई गई थी, जबकि इस बार साकची से एमजीएम अस्पताल होते हुए मानगो जाने पर रोक लगाई गई है। वर्ष 2018 में लागू किया गया यह नियम 2019 के कोरोना महामारी से पूर्व तक लागू था। इसके बाद वाहनों का परिचालन पूर्ववत हो गया। अब एक बार फिर 2022 के 31 जनवरी को यह नियम पुनः लागू कर दिया गया।
इसके लिए एक ट्रैफिक पुलिस के जवान को एमजीएम अस्पताल चौक में तैनात किया गया है। ट्रैफक जवान के द्वारा किसी भी तरह के ऑटो को रोकते हुए भुईंयाडीह या फिर पुराना कोर्ट होकर जाने का दिशा निर्देश दिया जा रहा है। वहीं सिर्फ उसी ऑटो टेंपो को जाने की अनुमति दी जा रही है, जिसमें मरीज हो या फिर एमजीएम अस्पताल के मेडिकल कागजात उनके पास हो। अचानक हुए इस परिवर्तन से उस ओर से जाने वाले टेंपो चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।