जमशेदपुर: कामकाजी माता-पिता को अब अपने नौनिहालों की देखरेख की चिंता नहीं करनी होगी। इस समस्या के समाधान के लिए जमशेदपुर के मानगो में किड्स इंटरनेशनल प्ले स्कूल शुरू हो चुका है। यह स्कूल मानगो थाना के बगल में खोला गया है। स्कूल पूरी तरह अंतरराष्ट्रीय स्तर की व्यवस्था से सुसज्जित है।
स्कूल के डायरेक्टर सैयद राशिद जफर ने जानकारी देते हुए बताया कि यह स्कूल दूसरे प्ले स्कूल से अलग हट कर है। इसमें छोटे बच्चों के प्ले स्कूल के अलावा नौनीहालों की देखभाल की भी सुविधा है। ऐसे माता-पिता जो कामकाजी हैं और अपने नौनिहालों का देखभाल सही समय पर नहीं कर पाते हैं, वैसे माता-पिता उन्हें स्कूल को सौंप कर जा सकते हैं। उनकी पूरी देखरेख स्कूल के अनुभवी शिक्षक और कर्मी करेंगे। इसके लिए उनके रुझान के अनुसार खेल और शिक्षा से संबंधित सामग्री रखी गई है, जिससे बच्चे खेल के साथ साथ ज्ञान की बातें भी सीख पाएंगे। डायरेक्टर का मानना है कि सिर्फ प्ले स्कूल नहीं बल्कि उनके दो अन्य स्कूल भी हैं। ऐसे में बच्चे प्ले स्कूल के साथ ही हाई स्कूल तक की पढ़ाई इसी संस्थान से कर सकेंगे।