जमशेदपुर
कोल्हान यूनिवर्सिटी (Kolhan University) के एमबीए कोर्स (KU MAT 2022) में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस संबंध में केयू द्वारा नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। एमबीए कोर्स 2022-2024 में एडमिशन के लिए अनलाइन टेस्ट (Online Test) होगा।
आपको बता दें कि केयू (KU) के एमबीएम (MBA) कोर्स में कुल 100 सीट हैं। इनमें 50 सीट जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज और 50 सीट चाईबासा स्थित यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स एंड बिजनेस मैनेजमेंट में है।
इस कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन (Application) मांगे गए हैं। एमबीएम कोर्स में नामांकन के लिए आवेदक के पास किसी मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी संकाय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। स्नातक अंतिम वर्ष के छात्र भी प्रवेश परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। हालांकि उनके रिजल्ट के बाद ही उनके नामांकन परविचार किया जाएगा।
प्रवेश परीक्षा (Enterence Exam) के बाद सफल अभ्यर्थियों का पर्सनल इंटरव्यू के साथ ही ग्रुप डिस्कशन होगा। इसके बाद अंतिम रुप से चयनित अभ्यर्थियों की सूचि का प्रकाशन होगा।
खास बात यह है कि एमबीए में नामांकन के लिए कोई उम्र सीमा नहीं है। इतना ही नहीं स्टूडेंट्स कितनी बार भी प्रवेश परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। इसमें सामान्य और ओबीसी के लिए 50 प्रतिशत और एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी के लिए 45 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य होगा।
अभ्यर्थी कोल्हान यूनिवर्सिटी (KU) की वेबसाईट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। इसके लिए सामान्य और ओबीसी को 1000 रुपए और एससी-एसटी को 750 रुपए शुल्क का भुगतान करना होगा। विद्यार्थी 22 मार्च से 16 अप्रेल तक अनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अॉनलाइन आवेदन के बाद 24 अप्रेल की शाम 5 बजे तक आवेदन की हार्ड कॉपी निबंधित डाक या स्पीड पोस्ट के जरिए केयू को भेजनी होगी।
खास बातें
परीक्षा केंद्र जमशेदपुर में बनेगा
क्वांटिटीव एप्टीट्यूड टेस्ट – 25 अंक
लॉजिकल रिजनिंग और डाटा इंटरप्रेटेशन – 25 अंक
इंग्लिश लैंग्वेज और कॉम्प्रीहेंसन – 25 अंक
जेनरल और बिजनेस जीके (एलिमेंट्री लेवल) – 25 अंक
सभी प्रश्न अॉब्जेक्टिव यानी मल्टीपल च्वाइस (एमसीक्यू) वाले होंगे
इसमें नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी
सभी प्रश्न 1 अंक के होंगे
परीक्षा के लिए 120 मिनट यानी 2 घंटे मिलेंगे
पर्सनल इंटरव्यू 50 अंक और ग्रुप डिस्कशन 50 अंकों का होगा
परीक्षा कुल 200 अंकों की होगी।