जमशेदपुरः आउटलुक- आईकेयर द्वारा हर वर्ष किए जाने वाले बहुचर्चित एवं प्रतिष्ठित टॉप यूनिवर्सिटीज रैंकिंग सर्वे 2023 में अरका जैन यूनिवर्सिटी को देश के टॉप 15 उभरते हुए यूनिवर्सिटी में तीसरा स्थान मिला है। यह रैंकिंग यूनिवर्सिटी की शिक्षण प्रणाली, इंफ्रास्ट्रक्चर, प्लेसमेंट, रिसर्च, स्टूडेंट टीचर अनुपात एवं अन्य कई तरह के मापदंडों के तहत किया जाता है। डॉ एसएस रजि के अनुसार यह उपलब्धि यूनिवर्सिटी एवं पूरे झारखंड के लिए बहुत ही गर्व की बात है और संभवत: यह पिछले कई सालों में पहली बार झारखंड से किसी यूनिवर्सिटी ने ऐसे प्रतिष्ठित रैंकिंग में गौरवपूर्ण स्थान हासिल किया है। इसके लिए उन्होंने यूनिवर्सिटी के हर सदस्य एवं गवर्नमेंट ऑफ झारखंड से मिलने वाले लगातार सहयोग एवं उत्साहवर्धन के लिए धन्यवाद दिया है।
ज्ञात हो कि 2022 आउटलुक रैंकिंग में अर्का जैन को पांचवा स्थान हासिल हुआ था। इस साल दो पायदान ऊपर आकर झारखंड की एकमात्र यूनिवर्सिटी ने अपना नाम देशभर की टॉप यूनिवर्सिटीज में तीसरा स्थान हासिल किया।
डायरेक्टर अमित श्रीवास्तव ने इसे गर्व का क्षण बताया। उन्होंने कहा कि वीआईटी अमरावती और आरवी यूनिवर्सिटी जैसी टॉप यूनिवर्सिटी के साथ टॉप 3 पोजिशन साझा करना हम सब के लिए गर्व की बात है। उन्होंने इसका सारा श्रेय शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को दिया और कहा कि यह उनके अथक प्रयास का परिणाम है।
टॉप 3 उभरते हुए स्टेट प्राइवेट यूनिवर्सिटी में जगह पाने वाले यूनिवर्सिटी
1.V.I.T Amrawati
2. RV University Bangalore
3. Arka jain university, Jamshedpur
4. Swami vivekananda university, Barackpore
5. DY Patil International University, Pune