Amit Raj
पटना : बिहार के गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णनंदन पासवान ने आज मुजफ्फरपुर के सांसद अजय निषाद के भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टी में जाने पर उन्हें शुभकामना दी, साथ ही कहा कि उनका दूसरी पार्टी में जाना सही कदम नहीं है। कहा कि भाजपा ने उन्हें और उनके परिवार को काफी सम्मान दिया है। कई बार उन्हें पार्टी ने लोकसभा में भेजा, लेकिन उन्होंने इसकी परवाह नहीं की।
मीडिया सेंटर में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा सांगठनिक पार्टी है। संगठन की संरचना के लिए बदलाव एक प्रक्रिया है, इसी के तहत कार्यकर्ता बड़े से बड़े पदों पर बैठते भी हैं और चुनाव भी लड़ते हैं।
श्री पासवान ने कहा कि इस चुनाव में युवाओं को तरजीह दी गयी है। श्री निषाद जी को भी युवा के कारण ही पिछले चुनावों में टिकट दिया गया था। उन्होंने संभावना जताते हुए कहा कि हो सकता है पार्टी अजय निषाद को और बड़े पद पर भेजना चाहती होगी, ऐसे में उनका पार्टी छोड़े जाने का कदम आत्मघाती कदम जैसा है। उन्हें पार्टी पर भरोसा रखना चाहिए था।
बिहार के मंत्री ने कहा कि जो पार्टी के साथ विश्वासघात करता है जनता भी उसे नकार देती है। उन्होंने खुद का उदाहरण देते हुए कहा कि मैं मजदूरी का काम करता था, लेकिन भाजपा ने मुझ पर विश्वास जताते हुए न केवल चार बार विधायक बनाया बल्कि मंत्री भी बनाया।
इस प्रेस वार्ता में प्रदेश मीडिया संयोजक दानिश इकबाल, अमित प्रकाश बबलू, रानी चौबे और सुमित शशांक भी मौजूद रहे।