रामनवमी पर्व और आगामी चुनाव के मद्देनजर जमशेदपुर के गोलमुरी पुलिस केंद्र मैदान में मॉक ड्रिल किया गया। इस मॉक ड्रिल में उपद्रव के दौरान उपद्रवियों को किस प्रकार काबू किया जाए, इसकी जानकारी दी गई। इसके तहत पुलिस कर्मियों द्वारा पत्थरबाजी कर रहे उपद्रवियों पर आंसू गैस, पानी की बौछार, ग्रेनाइट फेंक कर उन्हें काबू में करने का रिहर्सल किया गया।
वहीं वरीय अधिकारियों के मौजूदगी में कई तरह के गुर सिखाए गए। बता दें कि रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तैयारी में जुट गई है। इसके तहत शहर के विभिन्न चिन्हित जगहों पर फोर्स की तैनाती की जाएगी। वहीं जुलूस निकालने वाले मार्गों पर फ्लैग मार्च भी किया जाएगा, ताकि उपद्रवियों द्वारा किसी प्रकार की शांति भंग करने का प्रयास न किया जा सके।