जमशेदपुर: बिष्टुपुर स्थित राजेंद्र विद्यालय की मनमानी के खिलाफ आज अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया। स्कूल ने 9 वीं तथा 11 वीं कक्षा के अधिकतर छात्रों को फेल कर दिया है। इसके विरोध में आज छात्रों तथा अभिभावकों ने स्कूल में जमकर बवाल किया। अभिभावकों ने इसका पूरा दोष शिक्षकों तथा स्कूल प्रबंधन पर लगाते हुए प्रबंधन पर मनमानी करने का आरोप लगाया।
पिछले दिनों स्कूल में हुई परीक्षा के बाद जब परिणाम की घोषणा हुई तो पता चला कि स्कूल द्वारा 9 वीं तथा 11 वीं के अधिकतर छात्रों को 2 से लेकर 10 अंकों के लिए फेल कर दिया गया है।इससे नाराज और आक्रोशित विद्यार्थियों और उनके पेरेंट्स ने स्कूल में जमकर बवााल किया।
अभिभावकों का कहना है कि स्कूल की हर मनमानी सह रहे हैं। स्कूल द्वारा मनमाना फीस की वसूली की जाती है। अलग-अलग तरीके से पैसे ऐंठे जाते हैं। कहा कि बच्चे स्कूल में पढ़ने के लिए जाते हैं और उन्हें सही तरीके से पढ़ाना स्कूल और शिक्षकों की जम्मेदारी है। अगर बच्चे फेल हो रहे हैं, तो स्कूल प्रबंधन को इस बात पर मंथन करना चाहिए कि उनके शिक्षक कितने काबिल हैं।
पेरेंट्स का कहना है कि एक दो बच्चे फेल होते तो बात समझ में आती है, लेकिन ज्यादातर बच्चे फेल हो गए हैं, इससे यह साबित होता है राजेंद्र विद्यालय के शिक्षक कितने काबिल हैं। अगर बच्चे फेल हो रहे हैं, तो इसमें शिक्षकों की कमी है और स्कूल प्रबंधन को इन शिक्षकों को भी निकाल बाहर करना चाहिए और बेहतर शिक्षकों को लाना चाहिए, जो बच्चों को सही तरीके से पढ़ा सकें, क्योंकि स्कूल प्रबंधन फीस तो पूरी ले रहा है, लेकिन काबिल शिक्षकों को स्कूल में नहीं रख रहा है।