Mohit Kumar
दुमकाः रोटी बैंक दुमका के द्वारा नेत्रहीन आवासीय विद्यालय में बच्चों के बीच रंग, अबीर, पूरी, सब्जी, चॉकलेट, मिक्सर, कंपास बॉक्स, पुआ एवं मिठाई का वितरण किया गया। इस मौके पर रिंकू बख्शी ने कहा कि अपने माता-पिता स्व. कृति रंजन बख्शी और स्व. कल्पना बक्शी की याद में होली मिलन समारोह आयोजित किया गया।
रिंकू ने कहा कि होली सांस्कृतिक और धार्मिक परंपराओं से जुड़ा है। इस दिन एक-दूसरे के ऊपर रंग डालकर खुशियां मनाई जाती है। इस त्यौहार को लोग अपने गिले- शिकवे भुलाकर आपस में मिलजुल कर प्रेम और भाईचारे के साथ मनाते है।
वहीं सामाजिक कार्यकर्ता जतिन कुमार ने कहा कि होली बसंत के आगमन और सर्दियों के अंत का प्रतीक है। लोगों को होली इस तरह से खेलना चाहिए कि किसी की भावना को ठेस न पहुंचे। उन्होंने कहा कि भारत में सभी धर्म का त्योहार महत्वपूर्ण है, लेकिन होली हमारे लिए विशेष महत्व रखता है।
इस अवसर पर राजा बख्शी, महिला थाना प्रभारी एसटी-एससी थाना कार्मिला करकट्टा, नरेंद्र कुमार गुप्ता, सुभाष राय, विश्वजीत सिंह, नेत्रहीन आवासीय विद्यालय की मृदुशीला मुर्मू, संजय कुमार ठाकुर, तापस कुमार दास मौजूद थे।