जादूगोड़ा के धरमडीह स्थित साईं बाबा मंदिर का स्थापना दिवस मंदिर के संस्थापक संतोष प्रजापति के संयोजन एवं भक्तों की उपस्थिति में बहुत धूम-धाम से मनाया गया l सबसे पहले सभी सभी साईं भक्त मंदिर परिसर में उपस्थित हुए इसके बाद पूजन और कांकड़ आरती संपन्न करवाई गयी . पूरा मंदिर परिसर साईं बाबा के जयकारे से गुंजायमान हो उठा l इसके बाद बाबा की पालकी सजाई गयी और भव्य पालकी यात्रा निकली गयी ये पालकी यात्रा धरमडीह से आरम्भ होकर गाँधी मार्केट , नवरंग मार्केट , मिनी मार्केट , दयाल मार्केट होते हुए मोड़ चौक तक गयी . इस दौरान बाबा के भक्त नाचते – गाते बाबा का भजन करते हुए पालकी के साथ चल रहे थे l पालकी यात्रा वापसी के क्रम में नवरंग मार्केट में भक्तों का स्वागत वरिष्ठ भाजपा नेता वर्धमान गुप्ता एवं वरिष्ठ समाजसेवी गजानंद खेमका ने जल सेवा से किया और पालकी के साथ -साथ चल रहे भक्तो को शीतल जल प्रस्तुत किया . नगर भ्रमण के बाद पालकी यात्रा वापस मंदिर पहुंची जहाँ भजन संध्या का आयोजन किया गया यहाँ मंडली के साथ संजय श्रेष्ठ ,सुकुमार दास, मंजरी बांद्रा ने एक से बढ़कर एक मधुर गीत की प्रस्तुति कर बाबा का गुणगान किया l
इस शोभा यात्रा में दक्षिणी ईचड़ा पंचायत की लोकप्रिय मुखिया मंजरी बांद्रा, चित्ररेखा सिंह , सविता भगत, सुलेखा देवी,कुश मुखी,निरंजन सिंह,गोपाल पात्रो सहित सभी साईं भक्त शामिल थे l