जमशेदपुरः अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की पूर्वी सिंहभूम जिला कमेटी द्वारा शिक्षकों के विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु जिला शिक्षा अधीक्षक को 5 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया।
मांगपत्र के जरिए एक ही संवर्ग के कनीय शिक्षक का वेतन 1994 में नियुक्त वरीय शिक्षक से अधिक होने के आलोक में वरीय शिक्षकों का वेतन समतुल्य करने हेतु शीघ्र वेतन निर्धारण करने, शिक्षा सचिव के पत्रांक 936 (विधि), दिनांक 14 नवंबर 2022 के आदेशानुसार स्नातक कला, भाषा, विज्ञान ( ग्रेड 4) तथा प्रधानाध्यापक (ग्रेड 7) के रिक्त पदों को शीघ्र प्रोन्नति देकर भरने की मांग की गई है। बता दें कि पिछले 5 वर्षों से शिक्षकों की प्रोन्नति नहीं हुई है।
इसी तरह विभागीय निर्देशानुसार मध्याह्न भोजन चावल को एफसीआई गोदाम से विद्यालय तक डोर स्टेप माध्यम से पहुंचाने की व्यवस्था की करने, विभागीय निर्देशानुसार शिक्षा शिक्षक से संबंधित समस्याओं के समाधान हेतु संघीय प्रतिनिधियों के साथ नियमित बैठक का आयोजन करने और ई विद्या वाहिनी में आ रही तकनीकी त्रुटि को शीघ्र दूर करने की मांग की गई है, ताकि ताकि शिक्षकों का बायोमेट्रिक अटेंडेंस तथा छात्र उपस्थिति बिना किसी परेशानी के अपलोड हो सके।
अपनी मांगो से उपायुक्त को भी अवगत कराते हुए शिक्षकों ने 15 दिनों के भीतर समस्याओं के समाधान की मांग की गई है। कहा गया है कि 15 दिनों के अंदर समस्या का समाधान न होने पर इइसकी शिकायत शिक्षा सचिव से भी की जाएगी। वहीं एक माह में समस्या समाधान न होने की स्थिति में संघ द्वारा आंदोलन की चेतावनी दी गई है।
शिक्षक संघ का वनभोज 5 फरवरी को
संघ का “जिला स्तरीय वार्षिक वनभोज सह मिलन समारोह” 5 फरवरी 2022 को आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। ज्ञात हो कि प्रत्येक वर्ष अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा वार्षिक वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन बड़े पैमाने पर किया जाता है एवं पूरे जिले के शिक्षक इस आयोजन में बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं।