K. Durga Rao
चांडिल: चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी शुभ्रा रानी मंगलवार को घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में मतदान कार्य का निरीक्षण करने पहुंची थी। उनके साथ चांडिल प्रखंड विकास पदाधिकारी तालेश्वर रुहीदास भी मौजूद थे। इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने बूथ संख्या 220, 222, 223 और 224 ग्राम तुरु, हेसाकोचा तथा रेयाड़दा में मतदाता सूचना पर्ची वितरण का निरीक्षण किया साथ ही चारों बूथ संख्या के अन्तर्गत आने वाले मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक भी किया। उन्होंने बूथ की सुविधाओं का निरीक्षण किया। वहीं, बीएलओ द्वारा किए जाने वाले मतदाता पर्ची वितरण की जानकारी ली। एसडीओ शुभ्रा रानी ने रेयाड़दा गांव के टोला जरडीह में प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं बीएलओ की मौजूदगी में करीब 40 – 45 परिवारों के बीच स्वयं मतदाता पर्ची का वितरण किया और लोगों से भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की।