सोनारी थाना थाने से कुछ कदम की दूरी पर झाबरी बस्ती में आपसी विवाद के बाद गोली चलने से आरोपी सहित 2 युवक घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार सोनारी के रहने वाले बाटला उर्फ आकाश झाबरी बस्ती के समीप वाशिंग सेंटर में कार धुलाने गया था। इसी बीच सुमित के साथ पुराने झगड़े को लेकर विवाद होने लगा। घटना के बाद आकाश घर गया और वापस मोटरसाइकिल लेकर आया। इसके बाद उसने पिस्टल निकाल कर सुमित पर तान दी। यह देख वहीं पर मौजूद आकाश का दोस्त सूर्या बीच बचाव करने लगा। पिस्टल छीना झपटी करने के दौरान गोली चल गई और सूर्या और सुमित को लग गई। सूर्या को पेट और कंधे पर जबकि सुमित को हाथ में गोली लगी है।
इस घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने आकाश की जमकर पिटाई कर दी। इधर सूचना पर पुलिस पहुंची और घायल आकाश को एमजीएम जबकि सुमित और सूर्या को टीएमएच में भर्ती कराया है। घटना की जानकारी मिलते ही सिटी एसपी मुकेश लुणायत ने पहुंचकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। सिटी एसपी ने बताया कि यह पूर्व में रामनवमी के दौरान हुए झगड़े को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद बाटला उर्फ आकाश के द्वारा गोली चलाने से दोनों घायल हो गए हैं। कहा कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।