Mohit KUmar
दुमका : गीता कोड़ा पर हमले का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। आज संसदीय क्षेत्र कार्यालय बाबू पाड़ा में पत्रकारों से बात करते हुए दुमका लोकसभा चुनाव क्षेत्र से उम्मीदवार सीता सोरेन ने बताया कि गीता कोड़ा दो बार विधायक और एक बार सांसद रह चुकी हैं। वे चौथी बार चुनाव लड़ रही हैं। कहा कि उन पर हमला एक सोची समझी साजिश है। वहां जो मामला था वह मुखिया स्तर का था।
उन्होंने कहा कि उन ग्रामीण महिलाओं को विरोध करने के लिए उकसाया गया होगा। सीता सोरेन ने कहा कि यह घटिया और एक सोची-समझी साजिश है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण महिलाएं काफी सीधी-सादी होती हैं और यह जांच का विषय है कि आखिर उन्हें ऐसा करने के लिए किसने उकसाया। कल किसके साथ इस तरह की घटना हो जाए, यह कहना मुश्किल है। ऐसे में इस मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए।