जमशेदपुरः बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन में आज विश्व हिंदू परिषद (गौ रक्षा विभाग) भारतीय गोवंश रक्षण, संवर्धन परिषद के विधि प्रकोष्ठ की बैठक महानगर अध्यक्ष गब्बू लाल जयसवाल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सुजीत साहू ने झारखंड में बड़े पैमाने पर हो रही गोकशी तथा छत्तीसगढ़, उड़ीसा तथा पश्चिम बंगाल से लगती हुई सीमाओं पर बड़े पैमाने पर गोवंश की तस्करी पर गंभीर चिंता प्रकट करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार इस संगठित अपराध को रोकने में पूरी तरह विफल साबित हुई है।
उन्होंने कहा कि पशु तस्करी तथा गोकशी में लगे हुए अधिकतर लोग सत्तारूढ़ दलों के समर्थक हैं। तस्करी के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जाते हैं और स्थानीय लोगों को बहला-फुसलाकर तथा लालच देकर उनका इस्तेमाल किया जाता है। स्थानीय प्रशासन द्वारा उनके विरुद्ध कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती, उल्टे सूचना देने वाले कार्यकर्ताओं को ही डराया धमकाया जाता है। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार के मंत्री का क्षेत्र होने के बावजूद जमशेदपुर के बिस्टुपुर, मानगो तथा आजाद नगर थाना क्षेत्र के मुस्लिम बहुल क्षेत्र में बड़े पैमाने पर गोकशी का कार्य चल रहा है, यह एक गंभीर विषय है। उन्होंने राज्य में पशु आहार की बढ़ती हुई कीमतों पर भी चिंता प्रकट की। इस बैठक के दौरान सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से संगठन को मजबूत करने तथा सूचना तंत्र को विकसित करने की आवश्यकता पर बल दिया।
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष सुजीत साहू तथा विधि प्रकोष्ठ के प्रांत प्रमुख दीपक शर्मा सहित विभाग सह गोरक्षा प्रमुख भीम यादव, अमित कुमार, विधि प्रकोष्ठ के विभाग प्रमुख अनिल वर्मा, गो विज्ञान परीक्षा के विभाग प्रमुख नव किशोर कुंभकार, महानगर कार्याध्यक्ष सुमन कुमार, विधि प्रकोष्ठ के महानगर प्रमुख प्रमोद पाठक, सह प्रमुख भारतेंदु शर्मा, रमेश प्रसाद तथा मिथिलेश कुमार, महानगर सह गोरक्षा प्रमुख कमल वर्मा, कोषाध्यक्ष दीपक शर्मा, सोनारी तथा बिष्टुपुर नगर अध्यक्ष संजीव गुप्ता और अजय अग्रवाल, विधि प्रकोष्ठ के गोलमुरी, बारीडीह, परसुडीह तथा बागबेड़ा नगर के प्रमुख विनोद मिश्रा, अजय कुमार सिंह, शशि भूषण तथा सुधीर पांडे, साकची तथा बारीडीह नगर के कार्याध्यक्ष सूरज प्रकाश तथा सुमित चंद्र पोद्दार, संरक्षक लालटू चंद्रा तथा बी कामेश्वरी विशेष रूप से उपस्थित थे।