जमशेदपुरः अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ, पूर्वी सिंहभूम जिला कमेटी तथा सभी प्रखंड अध्यक्ष एवं सचिव की संयुक्त बैठक औज धातकीडीह स्थित ठक्करबापा मध्य विद्यालय में जिलाध्यक्ष शिव शंकर पोलाई की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षक नेता सुनील कुमार उपस्थित थे।
विभिन्न नियमों का जताया विरोध
बैठक में मुख्य रूप से शिक्षकों के ग्रेड 4 (स्नातक कला, विज्ञान एवं भाषा) तथा ग्रेड 7 (प्रधानाध्यापक) के पद पर प्रोन्नति, निजी मोबाइल से बायोमेट्रिक हाजिरी बनाने तथा 1 मिनट देरी पर स्पष्टीकरण का विरोध, सेवानिवृत्ति के कारण जिला कमेटी के कोषाध्यक्ष एवं जिला संगठन मंत्री के पद पर चुनाव, कार्यकाल पूरा होने के कारण संघीय संविधान के तहत गुड़ाबांधा तथा बहरागोड़ा प्रखंड का चुनाव, कनीय शिक्षक के समान 1994 बैच के वरीय शिक्षक का वेतन निर्धारण आदि मुद्दों पर चर्चा और विचार विमर्श किया गया।
प्रोन्नति नहीं मिलने से शिक्षकों में है नाराजगी
इस दौरान संघ के पदाधिकारियों ने स्नातक कला, भाषा, विज्ञान तथा प्रधानाध्यापक के पद पर शीघ्र प्रोन्नत्ति देने की मांग की। ज्ञात हो कि इस संबंध में पूर्व में कई बार पूर्वी सिंहभूम के जिला शिक्षा अधीक्षक तथा उपायुक्त मांग पत्र देने के साथ ही वार्ता भी की गई है। इसके बावजूद प्रोन्नति नहीं मिलने पर शिक्षकों में काफी रोष है। इस संबंध में शीघ्र ही प्रोन्नति हेतु विभागीय आदेश के अनुसार पूर्वी सिंहभूम जिले के नोडल अफसर कमला सिंह से मिलकर शीघ्र प्रोन्नति की मांग की जाएगी। शीघ्र समाधान नहीं होने पर प्रोन्नति हेतु आंदोलन तथा आवश्यकता पड़ने पर न्यायालय में केस करने का निर्णय लिया गया।
निजी मोबाइल से अटेंडेंस बनाने के विरुद्ध कोर्ट जाने की तैयारी
निजी मोबाइल से बायोमेट्रिक हाजिरी बनाने तथा 1 मिनट देरी पर स्पष्टीकरण दिए जाने पर शिक्षकों में काफी आक्रोश है। शिक्षक नेता सुनील कुमार ने कहा कि कोई भी नियम या कानून सरकारी कार्य में निजी संपत्ति/मोबाइल के उपयोग हेतु शिक्षकों को बाध्य नहीं कर सकता। उन्होंने शीघ्र विभाग से बायोमेट्रिक हाजिरी हेतु टैब तथा अन्य आधारभूत संरचना विद्यालयों को उपलब्ध कराने की मांग की। व्यापक चर्चा के उपरांत संघ ने इस संबंध में निर्णय लिया कि विद्यालयों को बायोमेट्रिक हाजिरी हेतु आधारभूत संरचना उपलब्ध नहीं कराए जाने की स्थिति में शीघ्र ही निजी मोबाइल से हाजिरी बनाने का सामूहिक बहिष्कार किया जाएगा। आवश्यकता पड़ने पर शिक्षकों की राय लेकर इस संबंध में न्यायालय में याचिका भी दायर की जा सकती है।
ग्रीष्मावकाश से पूर्व होगा संघ की जिला कमेटी का चुनाव
संघ की अगली जिला कमेटी की बैठक में जिला कोषाध्यक्ष एवं जिला संगठन मंत्री के पद पर चुनाव कराने का भी निर्णय लिया जाएगा। गुड़ाबांधा तथा बहरागोड़ा प्रखंड कमेटी का चुनाव ग्रीष्मावकाश के पूर्व करा लेने का निर्देश प्रखंड संयोजक को दिया गया। संघ द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जिला अध्यक्ष की अनुपस्थिति में वरीय उपाध्यक्ष संजय केसरी जिला अध्यक्ष के जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे।
एक सप्ताह के अंदर1994 बैच के शिक्षकों का हो वेतन निर्धारण
बैठक में कहा कि कनीय शिक्षक के समतुल्य 1994 बैच के वरीय शिक्षकों का वेतन निर्धारण हेतु सेवा पुस्तिका जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय में जमा कर दिया गया है। इस संबंध में संघ के द्वारा जिला शिक्षा अधीक्षक से सभी शिक्षकों का वेतन निर्धारण एक सप्ताह के अंदर पूरा करने की गुजारिश की गई है।
बैठक में ये थे उपस्थित
आज की बैठक में सुनील कुमार, शिवशंकर पोलाई, सरोज कुमार लेंका, संजय कुमार, अनिल प्रसाद, सुनील कुमार यादव, ओम प्रकाश सिंह, कमलेश्वर कुमार, भुरका वयार बेसरा, अजंबर सिंह सरदार, माधिया सोरेन, आशुतोष कुमार, रंजीत कुमार घोष, मोहम्मद सुलेमान, अजय कुमार मल्होत्रा, गोपीनाथ हांसदा, मधुसूदन, राजेश मिश्रा, श्रीमती बूटा अर्चना, डॉ शीला कुमारी, सुनीता कच्छप, प्रह्लाद कुमार घोष, जगदीश चंद्र महतो सहित अन्य उपस्थित थे।