जमशेदपुर
पूर्वी सिंहभूम जिला के18 अल्पसंख्यक स्कूलों के शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को पिछले 10 वर्षों की बकाया राशि नहीं मिली है। वह भी तब जब रांची स्थित माध्यमिक शिक्षा निदेशालय से इस संबंध विगत वर्ष 29 नवंबर 2021 को ही अनुमति पत्र मिल चुका है। वर्ष 2022 में करीब तीम माह गुजरने को हैं, लेकिन राशि भुगतान की दिशा में कोई पहल नहीं हो सकी है। इसे लेकर शिक्षक और कर्मचारी पूरी तरह हताश हैं। मामले में आज झारखंड अल्पसंख्यक माध्यमिक शिक्षक संघ ने उपायुक्त को मांगपत्र सौंपकर बकाया राशि के भुगतान की मांग की है।
संघ के सचिव नागेश्वर प्रसाद और अध्यक्ष शशि भूषण दुबे ने मांगपत्र में कहा है कि बकाया राशि के भुगतान में जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय द्वारा शिथिलता और अनियमितता बरती जा रही है। उनका कहना है कि जिला के 18 अल्पसंख्यक स्कूलों के शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मियों की बकाया राशि पिछले 8-10 वर्षों से लंबित है। इतना ही नहीं बकाया राशि के भुगतान हेतु 29 नवंबर 2021 को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय से अनुमति पत्र भी मिल गया है। इसके बावजूद राशि के भुगतान में शिथिलता बरती जा रही है। उन्होंने उपायुक्त से मामले में हस्तक्षेप करते हुए बकाया राशि का ससमय भुगतान कराने की गुहार लगाई है।