जमशेदपुर : टाटा पावर यूनियन के हुए चुनाव में एक बार फिर से राकेश्वर पांडेय को अध्यक्ष चुन लिया गया। राकेश्वर 9वीं बार अध्यक्ष बने हैं। चुनाव में कांस्टीट्यूएंसी नंबर एक से 7 प्रतिनिधि, कांस्टीट्यूएंसी नंबर 2 से 2 प्रतिनिधि और कांस्टिट्यूएंसी नंबर 3 से एक प्रतिनिधि चुनाव जीत कर आए।
इस बार के चुनाव की खास बात यह रही कि चुनाव में पिछली कमेटी के तीन लोग चुनाव हार गए। पुरानी कमेटी के चुनाव हारने वाले केंडिडेट्स में कोषाध्यक्ष दीनानाथ पांडे के अलावा कमेटी मेंबर अभिषेक रंजन और सोमनाथ बनर्जी शामिल हैं। इसी तरह इस बार तीन नए लोग आलोक कुमार, अरुणेश्वर दुबे और राजेश कुमार चुनाव जीत कर आए हैं।
चुनाव में अरुणेश्वर दुबे को 27, देव शरण तिवारी को 27, मुकेश कुमार को 26, नरेश कुमार चौधरी को 25, पिंटू कुमार श्रीवास्तव को 31, राजेश कुमार को 23 और संजीव कुमार चौधरी को 25 वोट मिले। कांस्टिट्यूएंसी नंबर एक से दीनानाथ पांडेय और संजीव चौबे चुनाव हार गए। इसी तरह कांस्टीट्यूएंसी नंबर 2 से कुमार आलोक 21 वोट और पंकज कुमार राय 20 वोट प्राप्त कर विजयी रहे जबकि अभिषेक रंजन, शिवनाथ बनर्जी और वरुण कुमार गौतम चुनाव हार गए। इसी तरह कांस्टिट्यूएंसी नंबर 3 से सुरेश कुमार सिंह 27 वोट प्राप्त कर जीत गए जबकि श्यामल कुमार हार गए। श्यामल को केवल 15 वोट मिले थे।
चुनाव के बाद टाटा पावर यूनियन की कार्यकारिणी का भी गठन हो गया। नई कमेटी में राकेश्वर पांडेय को अध्यक्ष बनाया गया है। इसी तरह पंकज कुमार रॉय को उपाध्यक्ष, पिंटू कुमार श्रीवास्तव महासचिव, सुरेश कुमार सिंह सहायक महासचिव और मुकेश कुमार कोषाध्यक्ष बने हैं। इनके अलावा नरेश कुमार चौधरी, अरुणेश्वर दुबे, देव शंकर तिवारी, राजेश कुमार, संजीव कुमार चौधरी और कुमार आलोक को एग्जीक्यूटिव कमेटी मेंबर बनाया गया है।