चांडिल : चांडिल थाना क्षेत्र के चिलगु में नेशनल हाईवे रांची – टाटा लेन पर एक ट्रिप टेलर रास्ते से हटकर पुल के रेलिंग पर चढ़ गई। जानकारी के अनुसार घटना सोमवार तड़के 3.30 बजे की है। उक्त घटना में कोई भी जान माल की क्षति नहीं हुई। बताया जा रहा है कि ट्रिप टेलर तमाड़ से गालूडीह जा रही थी। इस दौरान चालक को झपकी आई और उसने चिलगु – शहरबेड़ा पुल के बाएं ओर रेलिंग को टक्कर मारते हुए गाड़ी ऊपर चढ़ा दी।
टक्कर जोरदार थी, जिससे ट्रिप टेलर के सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। चालक गगन भगत ने बताया कि वह तमाड़ से जमशेदपुर जा रहा था, इस दौरान अनियंत्रित होकर रेलिंग से टकरा गया। हालांकि, इस दुर्घटना में चालक को खरोंच तक नहीं आई है।