जमशेदपुरः मानगो स्थित बाग ए आयशा की संस्था की चेयरपर्सन श्रीमती जेबा कादरी की अध्यक्षता में हुई बैठक में घर-घर तिरंगा अभियान के तहत सदस्यों के बीच आज तिरंगा का वितरण किया गया। जेबा कादरी ने कहा कि विगत दिनों हुई बैठक में बाग ए आयशा द्वारा सदस्यों को तिरंगा प्रदान करने का निर्णय लिया गया था।
इसी क्रम में आज तिरंगा का वितरण किया गया, ताकि वे अपने घर में तिरंगा लहरा सकें और खुद को गौरवान्वित महसूस कर सकें। श्रीमती कादरी ने कहा कि तिरंगा हमारे देश की शान है और सभी को इसका सम्मान करना चाहिए। ज़ेबा क़ादरी ने लोगों से अपने घरों में 13 से 15 अगस्त तक तिरंगा फहराने की अपील की। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त के दिन बाग ए आयशा द्वारा भी संस्थान में तिरंगा फहराया जाएगा। समाजसेवी एमपी जालान झंडोत्तोलन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे।