रामनवमी झंडा विसर्जन को लेकर एक और अखाड़ा कमेटी ने केंद्रीय अखाड़ा कमेटी के निर्णय को दरकिनार करते हुए 18 को नहीं 19 को विसर्जन करने का निर्णय लिया है। श्री राम भक्त हनुमान अखाड़ा के संस्थापक राजन गोराई ने 3 नंबर जोन कुंआ मैदान स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण में बैठक कर निर्णय लिया है। इसके पीछे तर्क दिया गया है कि रामनवमी के दौरान मां बसंती दुर्गा का भी पूजन होता है। उनके यहां भी मां बसंती दुर्गां की प्रतिमा स्थापित की गई है। ऐसे में गुरूवार को किस तरह से माता लक्ष्मी की विदाई हो सकती है। इसे देखते हुए कमेटी ने निर्णय लिया है कि बृहस्पतिवार को नहीं शुक्रवार को विसर्जन का कार्यक्रम किया जाएगा।
उन्होंने यह भी कहा उनकी कमेटी सनातन धर्म की धार्मिक सभ्यता के तहत ही प्रत्येक पूजन का कार्यक्रम आयोजित करती है। इसलिए यह कार्यक्रम भी इस आधार पर हमारे धार्मिक सभ्यता के अनुरूप ही किया जाएगा। कहा कि हम केंद्रीय अखाड़ा कमेटी के निर्णय को सही नहीं मानते।