धालभूमगढ़ थाना अंतर्गत पानी जिया गांव में बारूद की चपेट में आने से 8 वर्षीय बालक गंभीर रूप से झुलस गया। गंभीर रूप से झुलसे गुरुचरण की मां विश्वसनीय गोप ने बताया कि बीती रात उसके गांव में बारात आई थी। बारात में छोड़े गए पटाखे को गुरु चरण चुन के घर लाया और एक ग्लास में सभी अधजले पटाखे के बारूद को डालकर घर के बाहर खेल रहा था।
इसी बीच उसने पटाखा फोड़ने की नीयत से उसमें आग लगा दी जिससे उठी चिंगारी की चपेट में गुरुचरण आ गया। इधर बेटे की चीख सुन उसकी मां दौड़ी आई जहां वह पूरी तरह से झुलसा हुआ था। इसके बाद उसे आनन फानन में स्थानीय अस्पताल, फिर एमजीएम हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।