रामनवमी का पर्व अंतिम चरण में है। 18 अप्रैल को जुलूस निकलेगा। नवरात्रि की नवमी पर शहर के विभिन्न हनुमान मंदिर में शाम के वक्त भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं विभिन्न अखाड़ा समितियों के द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह समान समारोह समाजसेवी और समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वालों के लिए आयोजित की गई। इसी कड़ी में भालूबासा श्री श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर में रजक समाज द्वारा संचालित रोहन अखाड़ा द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया, जिसमें समाजसेवी तरुण दे को कमेटी की ओर से पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया।
मंदिर कमेटी के अध्यक्ष रामेश्वर रजक ने बताया कि यह अखाड़ा 1940 से निरंतर आयोजन करती चली आ रही है और प्रत्येक वर्ष एक भव्यता के साथ आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि इस अखाड़ा में 40 से ज्यादा महिला और पुरुष अखाड़ा खिलाड़ी हैं, जो हैरतंगेज करतब दिखाने में माहिर हैं। पिछले कुछ वर्षो से मंदिर प्रांगण में मेला भी लगाया जा रहा है, जो बच्चों को काफी आकर्षित करती है। वहीं समाजसेवी तरुण दे ने कहा कि पूरा शहर और भालूबासा वासियों के लिए गर्व की बात है कि 1940 से इस अखाड़ा समिति ने अपना अस्तित्व बनाए रखा है। उन्होंने पवन पुत्र हनुमान से सबके मंगल की कामना की।