चाईबासा : जंगल में पत्ता चुनने गया ग्रामीण जंगल में नक्सलियों द्वारा बिछाये गए आईईडी की चपेट में आ गया जिससे विस्फोट में उसकी मौत हो गयी. मृतक का नाम काण्डे लागुरी बताया जाता है .जानकारी के अनुसार यह घटना पश्चिमी सिंहभूम जिले के अति नक्सल प्रभावित टोंटो थाना क्षेत्र के लुईया जंगल में घटी है. यह क्षेत्र भाकपा माओवादी के नक्सलियों के गहन प्रभाव वाला क्षेत्र माना जाता है. यह घटना बुधवार को घटी जिसकी जानकारी मिलने के बाद गुरुवार को पुलिस बल घटनास्थल की ओर रवाना हुआ. लुईया ग्राम का रहनेवाला काण्डे लागुरी दैनिक मजदूरी तथा पत्ता चुनने का काम करता था . उस दिन भी वह जंगल में पत्ता तोड़ने गया था. उसी क्रम में वह नक्सालियों द्वारा जमीन के नीचे छुपाये गए आईईडी प्रेशर बम की चपेट में आ गया जिसके बाद जोरदार धमाका हुआ और उसके शरीर के निचले हिस्से का दोनों पैर व पेट का भाग उड़ने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. ग्रामीणों को इस घटना की जानकारी गुरुवार की सुबह हुई इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गयी जिसके बाद पुलिस बल घटनास्थल की ओर रवाना हुआ.
जुगसलाई के चोरों ने सरायकेला के अभिजीत कंपनी से की स्क्रैप की चोरी पुलिस ने चोरी के वाहन समेत 6 को किया गिरफ्तार, चालक समेत अन्य फरार
जमशेदपुर: सरायकेला-खरसावां जिला में स्क्रैप का अवैध कारोबार जमकर फल-फूल रहा है। जिले की विभिन्न कंपनियों से धड़ल्ले से स्क्रैप...