पूर्वी सिंहभूम सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति का एक प्रतिनिधिमंडल ने समिति के अध्यक्ष, पूर्व राजस्व मंत्री दुलाल भुइयां के नेतृत्व में पूर्वी सिंहभूम जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार से उनके कार्यालय में मुलाकात की और वर्ष – 2022 में 11 प्रखंडो में आयोजित होने वाले दुर्गा पूजा कमिटियों की समस्याओं से अवगत करवाया . साथ ही प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने वरीय पुलिस अधीक्षक को पूजा को सुगम तरीके से संपन्न करवाने के लिए अपने सुझाव भी दिए .
समिति के अध्यक्ष दुलाल भुइयां ने कहा की सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति का मुख्य उद्देश्य जिले भर की सभी पूजा कमिटियों को साथ लेकर आपसी सामंजस्य से पूजा समरोह को सही तरीके से आयोजित करवा कर उसका शांति तरीके से समापन करवाना है . उन्होंने कहा की समिति का हर साल यह प्रयास रहता है की तय समय पर सभी प्रतिमाओं का विसर्जन हो जाये , इसके लिए जुस्को एवं यूसिल जैसी कार्पोरेट संस्थाओं को अपने अंतर्गत आने वाले सभी विसर्जन घाटो को दुरुस्त करवाना चाहिए . उन्होंने वरीय पुलिस अधीक्षक से आग्रह किया की वो इस विषय में सम्बंधित संस्थाओं का ध्यान इस और आकृष्ट करवा कर समस्या के समाधान करवाएं . वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा की उन्हें इस काम के लिए पुलिस का पूरा सहयोग मिलेगा सम्बंधित थानों को निर्देश दे दिया जायगा.
इसके बाद प्रतिनिधिमंडल अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम संदीप कुमार मीना से भी मिला और उन्हें भी सम्बंधित विषयों से अवगत करवाया . अनुमंडल पदाधिकारी ने समिति के कार्यों में प्पोरा सहयोग करने की बात कही साथ ही उन्होंने समिति को सुचारू रूप से कार्य करने के लिए सुझाव भी दिए . उन्होंने कहा की पूजा के दौरान सभी पूजा पंडालों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगा और विधि व्यवस्था के संधारण के लिए दंडाधिकारी की भी नियुक्ति की जायगी .पूजा को सेंट्रल कमिटी के सामंजस्य से शांतिपूर्वक संपन्न करवाना प्रशासन की प्राथमिकता है .
इस प्रतिनिधिमंडल में सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति के महासचिव ललन यादव , संयुक्त सचिव श्याम शर्मा , उपाध्यक्ष आशीष गुप्ता , मन्नू मंडल , कुंज बिहारी , दीपक मंडल हरी मुखी निमाई मंडल खगेन महतो सुनील दास संतोष पोद्दार मिथिलेश कुमार मन्नू मंडल चेतन मुखी आदि शामिल थे .