जमशेदपुर – कदमा में शुक्रवार सामाजिक ट्रस्ट OSSST & LALAN PRASAD FOUNDATION के तत्वधान में निशुल्क दंत चिकित्सा कार्याक्रम को आयोजन DR. ANISH SAI DENTAL CLINIC & IMPLANT CENTER, युनियन चौक नियर कैनरा बैंक कदमा में संम्पन्न हुआ ।
इस कार्याक्रम में कुल 48 मराजों को निशुल्क चिकित्सा प्रदान कि गई साथ ही निशुल्क दवाईया और टुथ्पेस्ट को भी वितरण किया गया।
डॉ अनिश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आगे भी संस्था समाजिक कार्य करती रहेगी , जिससे आम जन को निशुल्क लाभ मिल सके ।
इस आयोजन में उपराक्त संस्था को केनरा बैंक कदमा बॉन्च , J. L. MORISON (BUILDING GRODNESS) , LAMA HEALTH CARE और TIME BIO LIFE SCIENCE का सहयोग प्राप्त हुआ ।
आयोजन को सफल बनाने में प्रमुख ट्रस्टी श्रीमती माधुरी देवी , डॉ अनिश कुमार श्रीवास्तव , डॉ मनीस कुमार, इशांक कुमार , अरविन्द किशोर सिन्हा, रानु सिह , संतोष कुमार और पवन कुमार शामिल थे ।