Sanat Pradhan
चक्रधरपुरः श्री श्री राधा गोविंद मंदिर में साप्ताहिक भागवत कथा वाचन हरि संकीर्तन भजन और प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर शनिवार को बृंदावन के बांके बिहारी मंदिर की तर्ज पर राधा गोविंद को सुसज्जित फूल बंगला में विराजमान किया गया। मंदिर में फूल बंगला झांकी का बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन किया।
मान्यता के अनुसार बृंदावन में बांके बिहारी को शुष्क गर्मी से बचाने तथा सुखद वातावरण लाने के लिए गर्मी के मौसम में 108 दिनों तक सुगंधित फूलों से बनाए तथा सजाए गए बंगला में विराजमान किया जाता है। यहां तक कि इन दिनों में भगवान को गर्मी से निजात दिलाने के लिए आम वस्त्र पहनाने की बजाय फूलों का वस्त्र पहनाया जाता है। इस दौरान श्रद्धालुओं को फूलों के आकर्षक नक्काशी के दर्शन होते हैं। उसी तर्ज पर राधा गोविंद मंदिर में श्रद्धालुओं ने फूल बंगला झांकी का दर्शन किया तथा शाम को राधा गोविंद की आरती, मंदिर परिक्रमा तुलसी आरती परिक्रमा हरि संकीर्तन भजन प्रस्तुत किया गया।
इस दौरान रांगरिंग हरि संकीर्तन मंडली के द्वारा हरि संकीर्तन तो बृजवासी हेमंत शर्मा तथा स्थानीय कलाकारों के द्वारा बांके बिहारी, मीराबाई से संबंधित सुमधुर भजनों का गायन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंदिर कमेटी के प्रमुख अधिवक्ता आदिकांत सारंगी, अनुज प्रधान, मिथुन प्रधान, दमयंती माता अनूप दास, अभिषेक खालको सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।