K. Durga Rao
चांडिल : शुक्रवार की रात को जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपथी के नेतृत्व में ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के तिरुलडीह में सघन छापामारी अभियान चलाया गया। छापामारी अभियान में विभाग को बड़ी सफलता भी हाथ लगी है। रातभर छापामारी अभियान चलाने के बाद शनिवार की तड़के कार्रवाई शुरू की गई। इस दौरान जिला खनन पदाधिकारी ने छापामारी अभियान के दौरान तिरुलडीह में अवैध रूप से भंडारण किए गए 20 लाख सीएफटी बालू जब्त किया है। इसके साथ ही गैरकानूनी रूप से बालू ले जा रहे तीन ट्रैक्टर भी जब्त किए गए हैं। तीनों ट्रैक्टर तिरुलडीह में रेलवे लाइन के किनारे सुवर्णरेखा नदी से बालू उठा रहे थे। वहीं बालू का अवैध भंडारण भी स्वर्णरेखा नदी के निकट ही किया गया था।
छापामारी अभियान के दौरान सुरक्षा को लेकर पुलिस बल भी मौजूद थी। अभियान के दौरान तिरुलडीह थाना की पुलिस भी मौजूद थी। मामले में तिरुलडीह थाना में तीन ट्रैक्टर के मालिक व चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, वहीं बालू का अवैध भंडारण करने के खिलाफ अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया गया है।
इस संबंध में जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपथी ने बताया कि इस मामले में विभाग गंभीरता पूर्वक कार्रवाई करेगी, बालू का अवैध भंडारण करने वालों का पता लगाकर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं अवैध रूप से भंडारण किए गए जमीन मालिक की जांच अंचल अधिकारी से कराई जाएगी और उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि तिरुलडीह में बालू के अवैध भंडारण को जब्त कर स्थानीय थाना और अंचल को सौंप दिया गया है। आचार संहिता समाप्त होने के बाद जब्त बालू की नीलामी की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके पूर्व ईचागढ़ में जब्त किए गए दो लाख 32 हजार सीएफटी बालू की भी नीलामी की जाएगी। उसे भी सुरक्षा के लिए ईचागढ़ थाना और अंचल को सौंपा गया है। ईचागढ़ के मामले में भी अवैध भंडारण किए गए जमीन के मालिक का पता लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उसके पूर्व ईचागढ़ में जब्त किया गए दस लाख सीएफटी से अधिक बालू की भी नीलामी की जाएगी। खनन विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई के बाद बालू कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। सूत्रों के अनुसार तिरुलडीह थाना क्षेत्र में कथित पत्रकार व पूर्व पंचायत प्रतिनिधि अवैध बालू व्यापार के सरगना हैं और पुलिस की मिली भगत से रात में धड़ल्ले से बालू का कारोबार चल रहा है। रात के अंधेरे में पश्चिम बंगाल के विभिन्न जगह पर बालू की सप्लाई की जाती है।
आपको बता दें कि अवैध बालू खनन को लेकर झारखंड के मुख्य विपक्षी दल भाजपा समय समय पर झामुमो गठबंधन सरकार पर आरोप लगाती रही है। भाजपा का आरोप है कि इन दिनों सरकार की संरक्षण में बालू का अवैध भंडारण और परिवहन चरम पर है। वहीं 26 मई को चांडिल में भाजपा कार्यालय का उद्घाटन के दौरान सांसद संजय सेठ ने भी कहा कि झामुमो के गठबंधन सरकार के कार्यकाल में राज्य में बालू, कोयला और भूमि घोटाला चरम सीमा पर है। प्रदेश में चारों तरफ लूट मचा है, सरकारी दफ्तरों में छोटा कर्मचारी से लेकर वरीय पदाधकारियों को सरकार ने लुट की छूट दे रखी है।