चाकुलिया क्षेत्र के अवैध बालू माफियाओं पर बड़ी कारवाई करते हुए चाकुलिया की अंचल अधिकारी जयवंती देवगम ने गुरुवार की सुबह श्यामसुंदरपुर थाना क्षेत्र स्थित स्वर्णरेखा नदी के चंदनपुर घाट पर पुलिस बल के साथ अचानक छापामारी कर दी की. अचानक पुलिस की इस कारवाई से बालू का उठाव कर रहे ट्रैक्टर चालक भाग खड़े हुए. पुलिस ने मौके से बालू से लदे दो ट्रैक्टर और एक 407 वाहन को जब्त कर लिया. तीनों वाहनों को जब्त कर थाना में लाया गया है. प्रशासन की इस कारवाई से बालू माफियाओं में हडकंप है. ज्ञात हो की प्रशासन की कड़ी निगरानी के बावजूद भी चंदनपुर घाट से बालू माफिया अवैध रूप से बालू का उत्खनन करने का कोई न कोई मौका निकाल ही ले रहे हैं. इस अवैध कारोबार पर लगाम लगाने के लिए खनन विभाग और स्थानीय पुलिस ने बालू घाटों पूर्व में भी कई बार छापामारी अभियान चलाया और भारी मात्रा में बालू तथा कई वाहनों को जब्त किया. सूत्र बताते हैं की बालू माफिया आधी रात के बीच वाले समय में बालू की ट्रैक्टर से धुलाई करते हैं. इधर श्यामसुंदरपुर के थाना प्रभारी दिलीप कुमार बिलुंग ने बताया कि तीनों वाहनो को थाना लाया गया है. वाहनों के मालिक और चालकों का पता लगाया जा रहा है. मामले की छानबीन कर अग्रतर कारवाई की जायगी.
जुगसलाई के चोरों ने सरायकेला के अभिजीत कंपनी से की स्क्रैप की चोरी पुलिस ने चोरी के वाहन समेत 6 को किया गिरफ्तार, चालक समेत अन्य फरार
जमशेदपुर: सरायकेला-खरसावां जिला में स्क्रैप का अवैध कारोबार जमकर फल-फूल रहा है। जिले की विभिन्न कंपनियों से धड़ल्ले से स्क्रैप...