चाकुलिया प्रखंड के लोधाशोली उत्क्रमित उच्च विद्यालय प्रांगण में पंचायत के मुखिया मंजु टुडु की उपस्थिति में मैट्रिक के टेन टांपर्स सहित कुल 65 विधार्थियों को ट्रॉफी तथा मेडल देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान मुखिया ने कहा कि बच्चे प्रतिदिन विद्यालय आकर पढ़ाई का लाभ ले ताकि आगे और बेहतर परिणाम प्राप्त हो सके. साथ ही विद्यालय प्रधान बीएस नायेक ने सभी बच्चों को बेहतर रेजल्ट के लिए शुभकामनाएं दी. अन्त में सभी बच्चे को मुंह मीठा कर आ गया मिठाई के साथ एवं बच्चे के भविष्य के लिए सभी को आशीर्वाद दिया गया ताकि आने वाले पीढ़ी प्रेरित हो सके और अपनी पढ़ाई को दोगुना ऊंचाई तक पहुंचा सके. सभा का समापन शिक्षक गोविन्द गोप ने किया. इस मौके पर शिक्षक विश्वनाथ पाल, गोविन्द गोप, कमलेश सिंह, अविनाश, राईमोनी टुडु, सीतामनी टूडू, अंजन भोल, अरुण महतो, मनोज सर, अरूण सर, राजीव सर, बासन्ती मेम सहित तमाम विधालय परिवार के सदस्य उपस्थित थे.
पूर्व मुख्यमंत्री भाजपा नेता चंपई सोरेन ने माता-पिता और गोंसाडे की पूजा के बाद किया नामांकन
K. Durga Rao सरायकेलाः पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता चंपई सोरेन आज सरायकेला विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। उन्होंने...